You are currently viewing शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट (Computer and Internet in Research)

शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट (Computer and Internet in Research)

शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट की आवश्यकता (Need of Computer and Internet in Research)

प्रत्येक शोधकर्ता अपने शोध कार्य को पूरा करने के लिए कंप्यूटर एवं इंटरनेट पर आश्रित होते नजर आ रहे हैं। आधुनिक युग में शोध कार्य के लिए कंप्यूटर एवं इंटरनेट अत्यंत ही उपयोगी एवं परम आवश्यक हो गया है। इसके बिना शोध कार्य पूरा करना अत्यंत ही कठिन प्रतीत होता है। शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट का प्रयोग मात्र प्राकृतिक विज्ञानों (Natural Sciences – Physics, Chemistry, Biology, Engineering etc.) के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सामाजिक विज्ञान और मानविकी (Social Science and Humanities) के क्षेत्र में भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

जैसा कि हम लोग जानते हैं कि शोध में अनेक सोपान पर कार्य करना होता है, जिन्हें करने के लिए शोधकर्ता को बहुत समय, श्रम, खर्च करना होता है। वह सारे कार्य कंप्यूटर एवं इंटरनेट की सहायता से आसानी से किया जा सकता है। शोध प्रक्रिया के चरण अर्थात् शोध समस्या चयन, साहित्यक सर्वेक्षण, आंकड़े संग्रहण, आंकड़ा विश्लेषण, प्रस्तुतीकरण और प्रतिवेदन लेखन का कार्य किया जाता है, जिसमें कंप्यूटर एवं इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए शोधकर्ता को कंप्यूटर एवं इंटरनेट की मूलभूत बातों के साथ महत्वपूर्ण और उपयोगी डेटाबेस और सॉफ्टवेयर की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि वह शोध कार्य में उसका अनुप्रयोग करते हुए अपने शोध को सरल और सुगम बना सके। शोध प्रक्रिया के प्रत्येक चरण और स्तर पर कंप्यूटर, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है।

शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट के महत्व (Importance of Computer and Internet in Research)

शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट अनुप्रयोग से शोध कार्य सुगम और सरल हो रहा है। शोध ज्ञान सृजन और विकास का आधार है। किसी भी राष्ट्र एवं व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक विकास में शोध की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अत्यंत तीव्रता और प्रतिबद्धता के साथ नित्य प्रतिदिन शोध कार्य हो रहा है। ज्ञान का सृजन और विकास हो रहा है। आज नयी नयी प्रकार की समस्या उभर कर सामने आ रही है। जितनी तेजी से समस्याएं उभर कर आ रही है, उतनी तत्परता और जिज्ञासा के साथ वैज्ञानिक समुदाय उन समस्याओं को हल करने के लिए शोध कार्य कर रहे हैं। शोध एवं विकास की गतिविधियां सतत और निरंतर चलती रहती है। मानव जीवन की प्रत्येक गतिविधियों में कंप्यूटर एवं इंटरनेट सहायक और उपयोगी सिद्ध हो रहा है। आज के इस प्रौद्योगिकी युग में शोध और विकास की गतिविधियों को सम्पन्न करने में कंप्यूटर एवं इंटरनेट की भूमिका अहम हो गई है। यह एक उपकरण मात्रा नहीं बल्कि उससे कहीं अधिक सहायता प्रदान करता है।

शोध में कंप्यूटर एवं इंटरनेट का अनुप्रयोग (Application of Computer and Internet in Research)

शोध एवं विकास के क्षेत्र में कंप्यूटर एवं इंटरनेट असीमित योगदान है। यह न केवल शोध कार्य को सरल बनाता है बल्कि उसमें शुद्धता और तीव्रता के साथ करने में मदद भी मिलता है। शोध प्रक्रिया के चरण  और सोपान पर यह अत्यंत उपयोगी एवं सहायक सिद्ध हो रहा है। शोध के विभिन्न चरणों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

आइए हमलोग जानते है – शोध से जुड़े महत्वपूर्ण और उपयोगी कंप्यूटर सॉफ्टवेर और डेटाबेस के बारे में जिसका अनुप्रयोग हम अपने शोध कार्य आसानी से कर सकते हैं।

इंडकैट (IndCat) भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय पुस्तकालयों में उपलब्ध पुस्तकों, शोध-प्रबन्धों और पत्रिकाओं की एकीकृत ऑनलाइन यूनियन कैटलॉग है। जिसका उपयोग शोध कार्य में किया जा सकता है।

INDCAT – INFLIBNET

शोधगंगा – भारतीय इलेक्ट्रॉनिक थीसिस और लघु शोध प्रबंध (SodhGanga – Indian Electronic Theses and Dissertations) इनफ्लिबनेट केंद्र द्वारा एक डिजिटल भंडार है। शोधगंगा में उपलब्ध सभी रिकॉर्ड इंडकैट के थीसिस डेटाबेस में भी उपलब्ध हैं। IndCat का थीसिस डेटाबेस केवल मेटाडेटा प्रदान करता है। पूर्ण-पाठ थीसिस के लिए एक लिंक दायी ओर दिखाई देता है। उस पर क्लिक करने से उपयोगकर्ता शोधगंगा के वेबसाइट पर चला जाता है।

इन्हें भी अवश्य जानिए

Leave a Reply