प्रस्तुत आलेख में शोध प्रविधि क्या है? शोध प्रविधि की आवश्यकता, शोध प्रविधि के प्रकार, शोध प्रविधि बनाम वैज्ञानिक पद्धति के साथ शोध प्रविधि के चयन का वैज्ञानिक आधार का विस्तृत अध्ययन है।
शोध प्रविधि क्या है?
शोध प्रविधि का तात्पर्य शोध कार्य को पूरा करने के लिए अपनायी गयी वैज्ञानिक विधि एवं उनके अनुप्रयोग से है। शोध एक प्रक्रिया है जिसे संपन्न करने के लिए सुनिश्चित प्रविधि का अनुसरण करना पड़ता है, जिसे शोध प्रविधि (रिसर्च मेथाडोलॉजी) कहते हैं। इस प्रक्रिया में तथ्यों का अवलोकन, वर्गीकरण और निर्वाचन करने के साथ-साथ विश्लेषण करना होता है।
शोध प्रविधि एक वैज्ञानिक एवं सुव्यवस्थित विधि होती है जिसका उपयोग शोध या अनुसंधान को संपन्न करने के लिए किया जाता है। प्रमाणिकता के साथ शोध अध्ययन करने या अन्वेषण संपन्न करने के लिए एक वैज्ञानिक विधि है, जिसमें उपयुक्त प्रक्रियाओं, प्रविधियों, उपकरणों, गणितीय एवं सांख्यिकी विधियों के माध्यम से वस्तु स्थिति को स्पष्ट किया जाता है और सत्यता की स्थापना तथा सिद्धांतों का प्रतिपादन किया जाता है। इस प्रक्रिया में समस्या का चयन, डाटा का संग्रहण एवं विश्लेषण, परिकल्पना का निर्माण एवं सत्यापन एवं अन्य प्रक्रियाएं सम्मिलित होती है। इस संपूर्ण प्रक्रिया को शोध प्रविधि (रिसर्च मेथाडोलॉजी) कहते हैं।
शोध प्रविधि की आवश्यकता
शोध कार्य में आंकड़े का संग्रहण, वर्गीकरण एवं विश्लेषण आदि कार्यों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए एक सुनिश्चित एवं सुव्यवस्थित शोध प्रविधि की आवश्यकता होती है। शोध कार्य में मानव श्रम, समय, धन का व्यय होता है, इसलिए यह आवश्यक होता है कि हमारा शोध कार्य ससमय पूरा किया जा सके और शोध परिणाम अधिक तार्किक, सत्पनीय, वस्तुनिष्ठ हो सके। शोध कार्य विविधताओं से भरा होता है, जिसे किसी न किसी प्रविधि के अनुप्रयोग के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। शोधकर्ता अपने शोध समस्या या उद्देश्य के अनुसार शोध प्रविधि या तकनीक का चुनाव एवं अनुप्रयोग करता है। शोध कार्य में विभिन्न स्तरों या सोपानों पर विभिन्न शोध पद्धति या तकनीक का सहारा लेना होता है। शोध प्रविधि एक विधि या तरीका है जिसका उपयोग शोधकर्ता अपने शोध को पूरा करने के लिए सामान्यतः करते हैं। यह या तो गुणात्मक (Qualitative) या मात्रात्मक (Quantitative) होते हैं। सभी प्रकार के शोध कार्य में किसी न किसी शोध प्रविधि की आवश्यकता होती है। शोध के लिए शोध प्रविधि का चयन शोध के उद्देश्य एवं स्वरूप पर निर्भर करता है।
शोध प्रविधि के प्रकार
शोध के उद्देश्य एवं स्वरूप के अनुरूप शोध के लिए अपनाये जानेवाले दृष्टिकोण या तरीका भिन्न–भिन्न हो सकता है। शोध कार्य में अपनाये गए तरीके ही शोध प्रविधि के प्रकार है। शोध प्रक्रिया में विषय वस्तु एवं डाटा का संग्रहण, विश्लेषण, परिकल्पना का निर्माण एवं सत्यापन के लिए आवश्यक तकनीकों के आधार पर शोध प्रविधि विभिन्न प्रकार के होते हैं।
- ऐतिहासिक शोध प्रविधि (Historical Research Method)
- वर्णनात्मक शोध प्रविधि (Descriptive Research Method)
- प्रयोगात्मक शोध प्रविधि (Experimental Research Method)
- सर्वेक्षण शोध प्रविधि (Surveys Research Method)
- एकल अध्ययन शोध प्रविधि (Case Study Research Method)
शोध प्रविधि का चयन एवं अनुप्रयोग
शोध अध्ययन को वैज्ञानिक बनने के लिए शोध प्रविधि का चयन आवश्यक होता है। शोध अध्ययन से संबंधित तथ्यों का संकलन, वैज्ञानिक उपकरणों, तथ्यों का वर्गीकरण एवं विश्लेषण की विधि का चुनाव करना होता है। शोधकर्ता को शोध अध्ययन प्रारंभ करने के पहले यह सुनिश्चित कर लेना होता है कि उसे किन-किन शोध प्रविधि या पद्धति के द्वारा अध्ययन कार्य को पूर्ण करना है। शोध प्रविधियां या उपकरणों का चयन हमारे शोध समस्या की प्रकृति, उद्देश्य और अध्ययन के क्षेत्र पर निर्भर करता है। शोध प्रविधि में वही व्यवस्थाएवं क्रम है जो वैज्ञानिक पद्धति के चरण है। शोध में शोध प्रविधि का चयन का आधार वैज्ञानिक पद्धति को माना जा सकता है। शोध पद्धति वैज्ञानिक शोध की नींव है। प्रभावी शोध करने और विश्वसनीय परिणाम देने के लिए सही पद्धति का चयन करना महत्वपूर्ण होता है। यह ज्ञान बढ़ाने और समस्याओं का हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शोध प्रविधि बनाम वैज्ञानिक पद्धति
शोध प्रविधि वैज्ञानिक पद्धति का रूप है, क्योंकि सामान्यतः विज्ञान का अर्थ क्रमबद्ध अध्ययन से लगाया जाता है, क्रमबद्ध अध्ययन का अर्थ प्राकृतिक तथ्यों का निरीक्षण, परीक्षण और प्रयोग द्वारा वर्गीकृत ज्ञान से है। वस्तुतः प्राकृतिक तथ्यों की जानकारी, उससे संबंधित प्राकृतिक नियम, सिद्धांत एवं घटना-परिघटनाओं के कार्य-कारण के ज्ञान ही विज्ञान हैं। विज्ञान परख शोध का तात्पर्य प्राकृतिक घटनाओं के पूर्व अनुमानित तथा मान्यता प्राप्त अभिधारणा के सम्बन्धों के परिकल्पनात्मक प्रमेयों का क्रमबद्ध अध्ययन और विश्लेषण से होता है।
वैज्ञानिक पद्धति का कार्य समस्या को समझाना, समस्या के समाधान के लिए उपाय खोजना, समस्या से सम्बंधित तथ्यों का संग्रहण करना, तथ्यों का वर्गीकरण एवं विवेचन विश्लेषण कर निरिक्षण एवं प्रयोग के माध्यम से सत्यता की जाँच करना है। शोध प्रविधि की प्रक्रिया में समस्या का चयन, डाटा का संग्रहण एवं विश्लेषण, परिकल्पना का निर्माण एवं सत्यापन एवं अन्य प्रक्रियाएं सम्मिलित होती है। सामान्यतः वैज्ञानिक पद्धति वह पद्धति है जिसे शोधकर्ता किसी विषय वस्तु के अध्ययन करने के लिए उपयोग में लाता है। वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से तथ्यों का क्रमानुसार परीक्षण, वर्गीकरण एवं विश्लेषण कर निष्कर्ष निकलते हैं, जो निश्चित, वस्तुनिष्ठ और सामान्य होता है।
Research Methods
शोध पद्धति वैज्ञानिक शोध की नींव है। प्रभावी शोध करने और विश्वसनीय परिणाम देने के लिए सही पद्धति का चयन करना महत्वपूर्ण होता है। यह ज्ञान बढ़ाने और समस्याओं का हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।