LIS NET Syllabus

इकाई-I

  • डाटा, सूचना, ज्ञान तथा प्रज्ञान।
  • सूचना का जीवन चक्र – उत्पादन, संग्रहण, भण्डारण तथा प्रसार।
  • नियोजन, प्रबंधन तथा सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और प्रौद्योगिकीय विकास में सूचना की भूमिका।
  • सूचना विज्ञान- अन्य विषयों के साथ संबंध, सूचना समाज तया ज्ञान समाज।
  • संचार- संकल्पना, प्रकार, सिद्धांत, मॉडल्स, चैनल्स तथा अवरोधक तत्व, विद्वतापूर्ण संचार में प्रवृत्तियाँ।
  • सूचना उद्योगः उत्पादक, प्रदाता तथा मध्यग।
  • बौद्धिक सम्पदा अधिकार (आईपीआर) तथा कानूनी मुद्दे – संवर्ग, कंवेंशंस, समझौते, कानून।
  • पलेगरीसमः संकल्पना तथा प्रकार।
  • सूचना का अधिकार अधिनियम (आर टी आई), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम।
  • राष्ट्रीय ज्ञान आयोग (एन के सी): राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन (एन एम एल)।

इकाई-II

  • भारत में पुस्तकालयों का ऐतिहासिक विकास, भारत में पुस्तकालयों पर गठित समितयाँ और आयोग।
  • पुस्तकालयों के प्रकारः शैक्षिक, सार्वजनिक, विशिष्ट तथा राष्ट्रीय।
  • पुस्तकालय अधिनियम और भारतीय राज्यों में पुस्तकालय अधिनियमः प्रेस और पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, पुस्तक और समाचार पत्र परिदान (सार्वजनिक पुस्तकालय) अधिनियम।
  • पुस्तकालय विज्ञान के सूत्र।पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान व्यवसाय एक व्यवसाय के रूप में ग्रंथालयित्व, व्यावसायिक कौशल तथा सक्षमताः व्यावसायिक आचारनीति।
  • व्यावसायिक संघ राष्ट्रीय आई एल ए. आइ ए एस एल आई सी (आइएसलिक), आई ए टी एल आई एस, अन्तर्राष्ट्रीय- इफ्ला (आई एफ एल ए), ए एल ए, सी आई एल आई पी (सिलिप) ए एस एल आई बी (एमलिब), एस एल ए. पुस्तकालयों के उन्नयन तथा विकास में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू जी सी), आर आर आर एल एफ तथा यू एन इ एस सी ओ (यूनेस्को) की भूमिका पुस्तकायलों के विकास में।
  • भारत में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान शिक्षा।
  • पुस्तकालय जनसंपर्क तथा विस्तार क्रियाकलाप।
  • प्रयोक्ताओं के प्रकार प्रयोक्ता अध्ययन, प्रयोक्ता शिक्षा।
  • सूचना साक्षरता क्षेत्र, मानक, प्रकार तथा मॉडल्स, सूचना साक्षरता के क्षेत्र में प्रवृत्तियाँ।

इकाई-III

  • सूचना-खोत-प्रकृति, अभिजक्षण प्रकार तथा फार्मेट।
  • सूचना के स्रोत प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक, प्रलेखीय तथा अप्रलेखीय ।
  • प्राथमिक सूचना स्रोत (प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक) पत्रिकाएँ, सम्मेलन कार्यवाही, पेटेंट, मानक, सोध प्रबंध तथा लघुशोस प्रबंध, व्यापार-साहित्य।
  • द्वितीयक सूचना खोत (प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक) कोश, विश्वकोश, ग्रंथसूचियाँ, अनुक्रमणीकरण तथा सारकरण, सांख्यिकीय स्रोत हैंडबुक्स तथा मैनुअल्स।
  • तृतीयक सूचना स्रोत (प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक) निर्देशकाएँ वार्षिकी, पंचांग।
  • संदर्भ स्रोत – ग्रंथपरक जीवनीपरक, शैक्षिक, भाषा तथा भौगोलिक।
  • इलेक्ट्रोनिक सूचना संसाधन सब्जेक्ट गेटवेज, वेब पोर्टल्स, बुलेटिन बोर्ड, डिस्कसन फोरम / ग्रुप।
  • डाटावेसः ग्रंथपरक, संख्यात्मक, पूर्णपाठ (फुल टेक्स्ट), मल्टीमीडिया मुक्त अभिगम डाटावेसेज।
  • संस्थानिक संसाधन तथा मानव संसाधन।
  • संदर्भ बोतो तथा वेव संसाधनों का मूल्यांकन।

इकाई- IV

  • सामुदायिक सूचना सेवाएँ।
  • संदर्भ सेवा संकल्पना तथा प्रकार; रेफरल सेवाएँ।
  • सजगता सेवाएँ – नी ए एस, एस डी आई, अंतर पुस्तकालय ऋण तथा प्रलेख वितरण।
  • मोबाइल आधारित पुस्तकालय सेवाएँ तथा उपकरण मोवाइल ओ पी ए सी (ओपेक), मो डाटाबेसेज, मोबाइल लाइब्रेरी वेबसाइट, लाइब्रेरी ऐप्स, मोबाइल लाइब्रेरी इंस्ट्रक्शंस, आ रियलिटी, एस एम एस एलर्टस, भौगोलिक अवस्थिति, संदर्भ पृच्छा।
  • वेब 2.0 तथा 3.0 लाइब्रेरी 2.0- संकल्पना, अभिलक्षण, संघटक, इंस्टेंट मेसेजिंग, आरए फीड्स, पोड्सकास्ट, बोडकास्ट, आस्क ए लाइब्रेरियन।
  • सहयोगी सेवाएं- सोशल नेटवर्क, शैक्षिक सोशल नेटवर्क, सोशल टैगिंग, सोशल वुकमार्किंग।
  • वेव-स्केल, डिस्कवरी सेवाएँ।
  • राष्ट्रीय सूचना प्रणालियां और नेटवर्क एन आई एस सी ए आई आर (निसकेयर), डी इ एच आ सी (डेसीडॉक), एस इ एन डी ओ सी (सेनडॉक), इ एन वी आई एस (एनविस), आई एन एफप बी एन ई टी (इंफ्लिबनेट), डी इ एल एन इ टी (डेलनेट), एन आई सी एन इ टी (निकनेट), ई इ टी (अरनेट), नेशनल नॉलेज नेटवर्क (एन के एन), जैव-प्रौद्योगिकी सूचना प्रणाली नेटवर्क एस)।
  • अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रणालियाँ तथा नेटवर्क: आई एन आई एस (ईनिस), ए जी आर आई एस आई एन एस पी इ सी (इंस्पेक), एम इ डी एल ए आर एस (मेडलार्स), वी आई ओ एम (वायोसिस), ई आर आई मी (एरिक), पेटेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (पी आई एस), बायोटे इंफॉर्मेशन सिस्टम (बी आई एस)।
  • पुस्तकालय संसाधन सहभागिता और पुस्तकालय परिसंघ राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय।

इकाई-V

  • ज्ञान जगत प्रकृति एवं लक्षणः विषय निर्माण की रीतियां।
  • ज्ञान संगठन वर्गीकरण, बियरीज, कैनन्स तथा प्रिंसिपुल्सः सिम्पुल नॉलेज आर्गेनाइजेशन सिस्टम (एस के ओ एस) टैक्सोनोमिज, फोक्सोनामी, वर्गीकरण में प्रवृतियां।
  • पुस्तकालय वर्गीकरण पद्धतियों में विषयों का मानचित्रण डी डी सी, यू डी सी तथा सी सी।
  • नॉलेज आर्गेनाइजेशनः प्रसूचीकरण कैनन्स एवं प्रिंसिपुल्स, केन्द्रीयकृत एवं सहकारी प्रसूचीः
  • पुस्तकालय प्रसूचीकरण संहिताएँ: सी सी सी तथा एसी मी बार -2।
  • ग्रंथात्मक अभिलेख आरूप एवं विवरण के मानक आई एस बी डी, मार्क (एम ए आर सी), 21, मी मी एफ, आर डी ए. एफ आर बी आर, विवफ्रेम।
  • ग्रंथात्मक सूचना विनियम एवं संचार के लिए मानक आई एस ओ 2709, जेड 39.50, जेड 39.71 ।
  • मेटाडाटा के मानकः डब्लिन कोर मार्क (एम ए आर सी) 21, मेट्स (एम इ टी एस), मोडस (एम ओ डी इएस), ई ए डी।
  • अनुक्रमणीकरण पद्धतियां तथा तकनीकेंः निर्दिष्ट पूर्व समन्वित, पञ्च-समन्वितः व्युत्पन्न आख्या आधारित, शब्दावली नियंत्रण।
  • सारकरण प्रकार एवं दिशा निर्देश।
  • सूचना पुनर्प्राप्ति प्रणाली लक्षण, संघटक, मॉडल एवं मूल्यांकन।

इकाई-VI

  • प्रबन्धन प्रिंसिपुल्स, कार्य, एवं विचारधाराएं।
  • पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र प्रबन्धन पुस्तक चयन उपकरण तथा सिद्धान्तः पुस्तकालय अधिग्रहण, तकनीकी प्रक्रियाकरण, देय-अदेय, पत्र-पत्रिका नियंत्रण, रख-रखाव तथा भण्डार सत्यापनः परिरक्षण तथा संरक्षण, पुस्तकालय सामग्री को क्षति पहुंचाने वाले तत्त्व और उनके नियन्त्रण हेतु उपाय।
  • मानव संसाधन प्रबंधन नियोजन, कार्य विश्लेषण, कार्य विवरण, कार्य मूल्यांकन, चवन, भर्ती, अभिप्रेरण, प्रशिक्षण एवं विकास, कार्य-निष्पादन मूल्यांकन, स्टाफ मैन्युअल।
  • पुस्तकालयों में वित्तीय प्रवन्धन वित्तीय स्रोत, संसाधन जुटाना, बजट बनाने की विधियां, लागत प्रभाविता और लागत लाभ विश्लेषण, वार्षिक प्रतिवेदन एवं सांख्यिकी, पुस्तकालय प्राधिकरण और ममिति।
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट- एम डब्ल्यू ओ टी (स्वॉट), पी ई एस टी (पेस्ट), पी ई बार टी (पर्ट) सी पी एम।
  • समग्र गुणवत्ता प्रबन्धन (टी क्यू एम) अवधारणाएं, प्रिंसिपुल्स एवं तकनीकें, सिक्स सिग्मा, पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र की सेवाओं का मूल्यांकन।
  • पुस्तकालय भवन, फर्नीचर तथा उपस्करः हरित पुस्तकालय भवन, इनफॉर्मेशन कामन्सः मेकर्स स्पेनः सुरक्षा और बचाव।
  • प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एम आई एस), एम वी ओ, परिवर्तन प्रवन्धन, आपदा प्रबन्धन, संकट प्रवन्धन।
  • ज्ञान प्रबन्धन प्रिंसिपुल्स, उपकरण, संघटक, एवं आर्किटेक्बर।
  • पुस्तकालय उत्पादों और सेवाओं का विपणन कीमत निर्धारण तथा विज्ञापन, प्रबन्धन परामर्श सेवा। योजना, शोध, कार्यनीतियां, मिक्स, खण्डीकरण,

इकाई-VII

  • कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी संप्रतीक प्रतिनिधित्व (ए एस सी आई आई, आई एस सी आई आई, यूनीकोड) कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयरः भण्डारण युक्ति साधन, निवेश और निर्गत युक्तिसाधन।
  • साफ्टवेयर के प्रकार, प्रणाली सॉफ्टवेयर, अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर।
  • प्रोग्रमिंग भाषाएँ: आब्जेक्ट ओरिएंरिड, प्रक्रियात्मक, हाई लेवल, स्क्रिप्टिंग, वेबभाषाएं।
  • दूर-संचार प्रेषण चैनल, मोड तथा मीडिया, आई एस डी एन. पी एस डी एन, मल्टिपलेक्सिग, मोडुलेशन, मानक और प्रोटोकॉल।
  • बेतार संचार मीडिया, वाई-फाई, लाई-फाई, उपग्रह संचार, मोबाइल संचार।
  • कम्प्यूटर नेटवर्क- टोपोलॉजी, नेटवर्क के प्रकार, एल ए एन (लैन), एम ए एन (मैन), डब्ल्यू ए एन (बैन)।
  • इंटरनेट- वेबब्राउज़र, डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू, ई-मेल, सर्च इंजिन, मेटा तथा एंटिटी सर्च इंजिन।
  • इंटरनेट प्रोटोकाल तथा मानक एच टी टी पी, एस एच टी टी पी, एफ टी पी, एस एम टी पी, दो सी पी / आई पी, यू आर आई, यू आर एल।
  • हाइपरटेक्मट, हाइपरमीडिया, मल्टीमीडिया, विडियो काफ्रेंसिंग, वर्चुअल रिए‌लिटी, आग्मेंटेड टेक्रोलॉजीज।
  • हाटा सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी, फायर बाल्स, कूटलेखन की तकनीके, एंटी-वाइरस सॉफ्टवेयर, एंटी न्पाइवेयर, इंदूशन डिटेक्शन सिस्टम।

इकाई-VIII

  • पुस्तकालय स्वचालन क्षेत्र नियोजन, हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का चयन कार्यान्वयन और मूल्यांकन, पुस्तकालय स्वचालन के लिए मानक।
  • बारकोड, आर एफ आई डी. क्यू आर कोड, बायोमेट्रिक, स्मार्ट कार्ड लक्षण एवं अनुप्रयोगः 3. डिजिटलीकरण- योजना बनाना, सामाग्री का चयन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रक्रिया, मुड़े।
  • डिजिटल पुस्तकालयः उद्भब, अभिलक्षण, प्रकार, आर्किटेक्चर, मानक फार्मेट्स और प्रोटोकॉल्स, डी से आई।
  • डिजिटल परिरक्षण आवश्यकता, उद्देश्य, मानक, विधियां, तकनीकें परियोजनाएं (राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय)।
  • डिजिटल पुस्तकालय पहल राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय।
  • संस्थानिक रिपोजिटरी- आवश्यकता, उद्देश्य, प्रकार तथा उपकरणः भारत में संस्थानिक रिपोजिटरीज; आर ओ ए आर, डी ओ ए आर, एस एच ए आर पी ए आर ओ एम आई ओ।
  • अन्तर्वस्तु प्रबन्धन प्रणालियां आर्किटेक्चर, डाटा एकीकरण, सी एम एस सॉफ्टवेयर चयन, कार्यान्वन तथा मूल्यांकन।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता का अनुप्रयोग, पुस्तकालयों में एक्सपर्ट सिस्टम और रोबोटिक्स, सोशल मोबाइल एनालिटक्स क्लाउड (एस एम ए मी); क्लाउड कंप्यूटिंग।
  • ऑटोलॉजी-उपकरण (आर डी एफ, आर डी एफ एम, पोटेजी), मीमेंटिक बेब, लिंक्ड डाटा, बिग डाटा, डाटा माइनिंग, डाटा हार्वेस्टिंग।

इकाई- lX

  • शोध संकल्पना, उद्देश्य कार्य विषय क्षेत्र तथा आचार नीति, शोध के प्रकार मौलिक तथा अनुप्रयुक्त, अन्तर्विषयक तथा बहुविषयक।
  • शोध पद्धतियांः ऐतिहासिक, वर्णनात्मक, प्रायोगिक तथा डेल्फी।
  • शोध अभिकल्प शोध समस्या का चयन, साहित्य समीक्षा, शोध समस्या का निरूपणः प्राङ्कल्पना- निरुपण, प्रकार तथा जाँच, प्रतिचयन की तकनीकें।
  • डाटा संग्रहण की पद्धतियांः प्रत्रावली, साक्षात्कार, अवलोकन, पुस्तकालय अभिलेख, स्केल्स और जांच- सूबी।
  • डाटा विधेषण एवं विवेचन- डाटा का प्रस्तुतिकरण सांख्यिकीय विधियां / तकनीकें।
  • सांख्यिकीय पैकेज स्प्रेडशीट, ए पी एस एम, विबेक्सेल, ‘आर’ मटेटिस्टिक्म।
  • शोध प्रतिवेदन लेखन तथा उद्धरण के उपकरण संरचना, शैली, अन्तर्वस्तु, दिशानिर्देश, स्टाइल मैनुअल्म, ऑन-लाइन साईटेशन टूल्स, रेफरेंस स्टाइल मैनेजमेंट टूल्स, माहित्यिक-बोरी निरोधी उपकरण, शोध प्रतिवेदन का मूल्यांकन।
  • एल आई एस में मेट्रिक अध्ययन विब्लियोमेट्रिक्स, साइंटोमेट्रिक, मेवोमेटिक्स, आष्टमेट्रिक्स।
  • इम्पैक्ट फैक्टर्स- पत्र-पत्रिका, संस्थानिक और लेखक एच-इंडेक्स, जी-इंडेक्स, i10 इंडेक्स।
  • पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान शोध में प्रवृत्तियां।

इकाई-X

  • शैक्षिक पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • सार्वजानिक पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • विशिष्ट पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • स्वास्थ्य विज्ञान पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • कार्पोरेट पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • कृषि पुस्तकालय एवं सूचना प्रणाली।
  • इंजिनियरिंग तथा प्रौद्योगिकी पुस्तकालय तथा सूचना प्रणाली।
  • अभिलेखागार, संग्रहालय तथा प्राच्यविद्या पुस्तकालय।
  • मामुदायिक सूचना प्रणाली।
  • अन्यथा योग्य व्यत्तियों, तथा बच्चों और महिलाओं के लिए सूचना सेवाएं और प्रणालिया।
Read Also – Library and Information Science UGC NET Syllabus in English

Ref. ugcnetonline.in

Leave a Reply