यूजीसी नेट की परीक्षा प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किया जाता है। अब यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। यह परीक्षा सहायक प्राध्यापक तथा कनिष्ठ शोध वृत्ति अर्थात जे.आर.एफ. के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होती है। यूजीसी नेट की परीक्षा भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रति वर्ष दो बार (जून और दिसम्बर) आयोजित की जाती है। जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए यूजीसी नेट प्रथम पत्र (अनिवार्य) की भूमिका अहम् होती है। यूजीसी नेट मार्गदर्शिका में यूजीसी नेट के लिए प्रथम पत्र की तैयारी की योजना, समय–प्रबंधन एवं इसके महत्व पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण और आवश्यक पाठ्य सामग्री सरल बोधगम्य भाषा में उपलब्ध है, जो आपको यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी में गति प्रदान करेगी।
- प्रथम पेपर अनिवार्य होता है जो सभी विषय के छात्रों के लिए सामान्य होता है।
- प्रथम पेपर में 50 प्रश्न किए जाते हैं प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं।
- इसके लिए 60 मिनट समय निर्धारित किया गया है।
- प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है।
- प्रत्येक यूनिट से पांच प्रश्न सामान्यतः किए जाते हैं जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं अर्थात सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक होते हैं।
- इस अनिवार्य प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों की बौद्धिक क्षमता, विश्लेषण क्षमता, मूल्यांकन क्षमता, तार्किक संरचना की समझ की जांच के साथ-साथ उसकी शैक्षणिक एवं शोध अभिरुचि, सामाजिक चेतना का आकलन करना होता है। साथ ही परीक्षार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सूचना एवं सूचना तकनीकी एवं उच्च शिक्षा प्रणाली से अवगत हो।
- इसमें परीक्षार्थियों को ध्यान रखना होता है कि प्रथम पत्र में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें ताकि वह इस परीक्षा में सफल हो सके।
- इस प्रश्न पत्र के लिए यूजीसी नेट सिलेबस को 10 यूनिट में विभाजित किया है। जो निम्न प्रकार है –
UNIT – I | शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Aptitude) |
UNIT – II | शोध अभिवृत्ति (Research Aptitude) |
UNIT – III | अध्ययन बोध (Comprehension) |
UNIT – IV | संचार (संप्रेषण) (Communication) |
UNIT – V | गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning) |
UNIT – VI | तर्कशास्त्रीय तर्क (Logical Reasoning) |
UNIT – VII | सारणी एवं ग्राफ ( Tabulation and Graph) |
UNIT – VIII | सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) |
UNIT – IX | पर्यावरण और लोग (Environment and People) |
UNIT – X | उच्च शिक्षा प्रणाली (Higher Education System) |