UGC NET SYLLABUS

UGC NET SYLLABUS यूजीसी नेट सिलेबस परीक्षा की तयारी में मदद करता है। यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा की तयारी करने जा रहे हैं और इसमें सफल होना चाहते हैं तो आपको नेट सिलेबस ‘प्रथम पत्र’ (सभी विषय के छात्रों के लिए अनिवार्य) और द्वितीय पत्र (अपने विषय से संबंधित) का अच्छी तरह से अध्ययन कर लेना चाहिए।
सिलेबस के प्रत्येक इकाई को देखने के बाद आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि किस विषय या इकाई पर कितना ध्यान देने की आवश्यकता है।

यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता केवल प्रथम पत्र (अनिवार्य) के अंक पर निर्भर नहीं करता है। बल्कि यह प्रथम पत्र (अनिवार्य) और द्वितीय पत्र (सम्बंधित विषय) दोनों के सर्वाधिक अंकों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।